Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में शुक्रवार को भारतीय हॉकी खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से पराजित कर दिया. लगभग 52 साल बाद ओलंपिक में भारत की मिली जीत पर काशी में युवा हॉकी खिलाड़ियों ने बड़ालालपुर स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल में जश्न मनाया. खिलाड़ी समूह में हॉकी को हवा में लहराते हुए खुशी जता रहे थे.
खेल प्रेमी संजय पांडेय बताते है कि 1972 म्यूनिख ओलंपिक में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया था। तब म्यूनिख ओलंपिक में भारत ने कांस्य पदक जीता था. भारत की जीत पर युवा सोशल मीडिया के जरिए भारतीय टीम को बधाई देने के साथ खुशी मना रहे है. बताते चलें गुरुवार को बेल्जियम ने पूल बी के मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 2-1 से हराकर भारत का पेरिस ओलंपिक में चला आ रहा अजेय अभियान रोक दिया था. तब खेली प्रेमी थोड़े मायूश हो गए थे.
हिन्दुस्थान समाचार