नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य सभा में विपक्ष (कांग्रेस) को आज जमकर घेरा. कृषि संबंधित प्रश्नों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने किसानों के कल्याण और किसानों के विकास के लिए कोई कदम नहीं उठाये. नरेन्द्र मोदी सरकार ने खेती और किसानों की हालत सुधारने के लिए चौतरफा प्रयास किए.
कृषि क्षेत्र के लिए बजट में कम प्रावधान किए जाने के विपक्ष (कांग्रेस) के आराेपाें का शुक्रवार काे राज्य सभा में जवाब देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में किसान विरोध है. कांग्रेस की प्राथमिकताएं प्रारंभ से ही गलत रहीं जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के नेतृत्व में किसान फायदे की खेती कर पाए. इसके लिए एक नहीं अनेक कदम उठाए गये हैं.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू 17 साल देश के प्रधानमंत्री रहे और तब देश को अमेरिका से आया सड़ा हुआ लाल गेहूं खाने को विवश होना पड़ता था. कांग्रेस के कार्यकाल में जबरन लेवी वसूल की जाती थी और किसानाें की आय बढ़ाने का काम नहीं किया गया। एनडीए की सरकार की याेजना कृषि क्षेत्र काे संपन्न बनाना है. इसके लिए प्राथमिकताएं तय की गई हैं. इनमें उत्पादन बढ़ाना, उत्पादन की लागत घटाना, उत्पादन के ठीक दाम देना, प्राकृतिक आपदा में राहत की ठीक राशि देना, कृषि का विविधीकरण व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना शामिल है.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में अकेले कृषि के लिए 27 हजार 763 कराेड़ रुपये आवंटित किए गए. इसे मौजूदा बजट में अब बढ़ाकर एक लाख 32 हजार 470 कराेड़ रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा एक लाख 75 कराेड़ का अलग बजट है, जाे खेती से जुड़े अन्य कार्याें के लिए हैं.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में सूखे खेताें में पानी पहुंचाने की सिंचाई की व्यवस्था पर कभी ध्यान नहीं दिया गया. मोदी सरकार की प्राथमिकता किसानाें के खेताें में पानी पहुंचाने की है. उन्हाेंने कहा कि मध्य प्रदेश जैसे राज्य में कांग्रेस के कार्यकाल में महज 7.5 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की व्यवस्था थी, जिसे बढ़ाकर हमने 47 लाख हेक्टेयर कर दिया। केंद्रीय मंत्री ने यहां पर सिंचाई के लिए नदियाें काे जाेड़े जाने का ब्योरा दिया.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नदियाें काे जीवित करने का काम किया। रिवर लिंकिंग याेजना के तहत नर्मदा व क्षिप्रानदियाें काे जाेड़ा गया. उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के कार्यकाल में केन व बेतवा नदी काे जाेड़ने की स्वीकृति दे दी गई है। अब सूक्ष्म सिंचाई याेजना पर काम चल रहा है, जिसे कांग्रेस के कार्यकाल में कभी गंभीरता से नहीं लिया.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि सिंचाई के साथ 109 बीजाें की क्वालिटी जारी करने जा रहे हैं, ताकि किसानाें काे बेहतर उत्पाद व उत्पादन मिल सके. उन्हाेंने बताया कि देश में खाद्यान्न का उत्पादन 29 मिलियन टन तक पहुंच गया है. बागवानी का 352 मिलियन टन तक पहुंच गया है. दलहन-तिलहन के उत्पादन के क्षेत्र में उत्पादन बढ़ा है और उत्पादकता बढ़ी है.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि वर्ष 2013-14 में खाद पर 80 कराेड़ की सब्सिडी मिलती थी, जिसे बढ़ाकर एक लाख 20 हजार कराेड़ कर दिया गया है. यूरिया के 45 किलाेग्राम के एक पैकेट पर 21 साै रुपये की सब्सिडी दी जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार