कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में आई प्राकृतिक आपदा के कारण फंसे 80 लोगों को पुलिस ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में सफलता हासिल की है. विदित रहे कि 30 जुलाई को पांगी किलाड़ मार्ग स्थित काडू नाला के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण सड़क मार्ग बाधित हो गया था. बीआरओ द्वारा सड़क मार्ग पर लगातार पत्थर गिरने का सिलसिला जारी रहा जिस कारण सड़क मार्ग को खोलना कठिन हो गया था. पुलिस चौकी तांदी के प्रभारी पुलिस दल के साथ मौका पर पहुंच गए और उन्होंने फंसे हुए लोगों को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए.
पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि तिंदी में लगभग 22 वाहन, जिनमें 8 भारी मोटर वाहन, 3 टैक्सियां और अन्य कैंपर सड़क अवरुद्ध होने के कारण रुके हुए हैं, जिनमें लगभग 80 लोग हैं. पुलिस चौकी तिंदी के सहयोग से इन लोगों को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, फॉरेस्ट रेस्ट हाउस, रोहन होमस्टे जिनमें कुल 10 कमरों में ठहराया गया है और कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के घरों में रुके है.
उन्होंने कहा जिला पुलिस द्वारा नियमित रूप से इन लोगों की खैर-खबर ली जा रही है. जिला पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि सभी की जरूरतें पूरी हों और किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े.