नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वप्निल कुसाले को पेरिस ओलंपिक में भारत के तीसरे पदक के लिए बधाई दी.
कुसाले ने फ्रांस की राजधानी पेरिस मे चल रहे ओलंपिक-2024 में गुरुवार को पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है. कुसाले पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बन गये हैं. कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन पुरुषों के फाइनल में 451.4 के कुल स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहकर भारत के लिए कांस्य पदक जीता. उन्होंने कुल मिलाकर निशानेबाजी में भारत का तीसरा पदक हासिल किया.
राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर स्वप्निल कुसाले को हार्दिक बधाई. वे पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. यह पहली बार है कि भारत ने एक ही ओलंपिक खेलों में शूटिंग स्पर्धाओं में तीन पदक जीते हैं. पूरे शूटिंग दल ने भारत को गौरवान्वित किया है. मैं आगामी प्रतियोगिताओं के लिए हमारे सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देती हूं. मैं कामना करती हूं कि स्वप्निल कुसले भविष्य में और भी पदक जीतें.”
Heartiest congratulations to Swapnil Kusale for winning bronze medal at Paris Olympics! He has become the first Indian to win a medal in Men’s 50m rifle 3 positions category. It is for the first time that India has won three medals in shooting events in the same Olympic Games.…
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 1, 2024
उपराष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में कांस्य पदक जीतने पर स्वप्निल कुसाले को हार्दिक बधाई. आपके सच्चे समर्पण और दृढ़ता ने पूरे देश को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया है. आपके भविष्य के प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना करता हूं.
Heartiest congratulations to Swapnil Kusale for winning Bronze medal in Men's 50m Rifle Three Positions at the #ParisOlympics2024!
Your sincere dedication and perseverance have made the entire Nation proud on global stage.
Wishing you continued success in your future…
— Vice-President of India (@VPIndia) August 1, 2024
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि स्वप्निल कुसाले का असाधारण प्रदर्शन. पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. उनका प्रदर्शन इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने बेहतरीन लचीलापन और कौशल दिखाया है. वह इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं. हर भारतीय खुशी से भर गया है.
Exceptional performance by Swapnil Kusale! Congrats to him for winning the Bronze medal in the Men's 50m Rifle 3 Positions at the #ParisOlympics2024.
His performance is special because he’s shown great resilience and skills. He is also the first Indian athlete to win a medal in… pic.twitter.com/9zvCQBr29y
— Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2024
हिन्दुस्थान समाचार