Himachal Cloudburst: हिमाचल के कुल्लू, शिमला और मंडी में बीती रात बादल फटने से पूरे प्रदेश में तबाही मच गई है. इस घटना में अब तक 52 लोग लापता हैं और 2 शव भी बरामद हुए हैं. लापता हुए लोगों के लिए तलाश अभियान जारी है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व अग्निशमन की टीमों द्वारा रेसक्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है.
#WATCH | Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says, "Cloudburst occurred in Mandi, Shimla and Kullu districts today. Around 50 people are missing, 2 bodies have been recovered. NDRF, SDRF, DCs and officials are present at the spot. We have instructed the officials to make… pic.twitter.com/Falruw8cRC
— ANI (@ANI) August 1, 2024
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज बादल फटने से हुए नुकसान पर आपतकालीन बैठक बुलाई है. इस बैठक में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी जी भी मौजूद हैं. उन्होंने प्रदेश के लोंगो से ये अपील की है कि कोई भी नदी-नालों के किनारे ना जाएं. वायु सेना को भी तैयार रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उनकी केंद्रीय मंत्री अमित शाह से भी बात हुई है, गृह मंत्री ने मदद का पूर्ण आशवासन दिया है. साथ ही एनडीआरएफ की दो टीमें भी भेजने को कहा है. सीएम ने केंद्र से हिमातल नें आई अपदा में सहायता करने का आग्रह किया है.
सीएम सुक्खू ने कहा कि वे राजस्व मंत्री के साथ के मौके का जायजा लेने जा रहे हैं. हिमाचल की स्थिती काबू में है. हम इस चुनौती का सामना युद्ध की तरह कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन की और से राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. सीएम ने बताया कि इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जी, मल्लिकार्जुन खरगे जी, राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी से फोन पर बात की है. उन्होंने हर संभव मदद प्रदान करने का आश्वासन भी दिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीती रात बादल फटने से नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. जिससे नदी-नालों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. प्रदेशवासियों से मेरा आग्रह है कि कोई भी नदी-नालों के पास ना जाएं. संकट की इस घड़ी में हिमाचल सरकार प्रदेशवासियों के साथ है. मैं जल्द ही व्यक्तिगत तौर पर प्रभावित स्थानों का दौरा करूंगा.