शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हाटी समुदाय का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से लोकसभा कार्यालय में मुलाकात की. प्रतिनिधि मण्डल ने हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताकर अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की. प्रतिनिधि मण्डल ने हाटी समुदाय को संविधान संशोधन से अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा कानून को लागू न किए जाने के बारे में भी गृहमंत्री को अवगत करवाया.
प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि कानून बने एक साल से ज्यादा का समय बीत गया है लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता के कारण अभी तक किसी को भी कोई लाभ नहीं मिला है. इस कानून को लागू करने में हिमाचल सरकार द्वारा हर कदम पर रोड़े अटकाए गये हैं. कांग्रेस नीत सुक्खू सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही हाटी समुदाय के हितों की रक्षा के लिए बने कानून में हर तरह से व्यवधान डाला गया है. जिसके कारण हाटी समुदाय को संसद द्वारा पारित किए गए कानून का कोई लाभ नहीं मिल पाया है. प्रतिनिधि मण्डल ने गृहमंत्री से जल्दी से जल्दी हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति दर्जा देने वाले कानून को लागू करवाने का निवेदन भी किया.
प्रतिनिधि मंडल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ सिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर, प्रोफेसर अमीचंद, कुन्दन सिंह, रन सिंह और अतर सिंह नेगी शामिल रहे.
हिन्दुस्थान समाचार