ऊना: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के एक निजी अस्पताल सहित तीन ठिकानों पर छापा मार कर आयुष्मान योजना से संबंधित रिकार्ड खंगाले और कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त किया है. ईडी के इन छापों से पूरे जिले में हड़कंप मच गया.
ईडी की तीन टीमों ने ऊना-नंगल रोड पर स्थित हड्डियों के एक अस्पताल, अस्पताल संचालक के आवास और नंगल (पंजाब) में अस्पताल की पूर्व कर्मचारी के आवास पर एक साथ छापा मारा. प्रर्वतन निदेशालय की टीमों ने अस्पताल में आयुष्मान योजना से संबंधित रिर्कार्ड खंगाले व कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया. दोपहर तक ईडी की टीमों की कार्रवाई जारी थी.
जानकारी के अनुसार इस अस्पताल में आयुष्मान कार्डस को लेकर कथित अनियमिताएं बरती जाने की एक शिकायत विजिलेंस विभाग ऊना को दी गई थी. जिसमें जाली आयुष्मान कार्डस बनाकर मेडिकल बिल क्लेम करके सरकारी राजस्व को हानि पहुंचाने के आरोप लगे थे. इस मामले की जांच विजिलेंस विभाग कर रहा था. बाद में ईडी ने भी इस मामले में जांच शुरू की थी.
उल्लेखनीय है कि ईडी के अधिकारियों ने बुधवार को दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ व हिमाचल प्रदेश के 19 अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा. इसी मामले में हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी व कुल्लू में जाली आयुष्मान कार्डस बनाने और मेडिकल बिल बनाने के मामले की जांच की गई.
हिन्दुस्थान समाचार