कुल्लू: जिला कुल्लू की गड़सा घाटी में गो हत्या का मामला सामने आया है. भुंतर पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर की है. इस मामले में पुलिस ने विशेष समुदाय के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपित बाहरी राज्य के मूल निवासी वाले बताए गए हैं. इस घटना के बाद इलाके में हड़कम मच गया है. स्थानीय लोग आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाने की अपील कर रहे हैं.
मामले का खुलासा तब हुआ जब गड़सा घाटी के गांव माहून में आधा दर्जन युवक धर्म विशेष का किराएदार बन कर रह रहे थे और मजदूरी का काम करते थे. मकान मालिक ने देखा कि किराएदार संदिग्ध परिस्थितियों में भागने की फिराक में हैं. मकान मालिक ने पाया कि उक्त किराएदारों द्वारा गाय की बछड़ी की हत्या की गई है. मकान मालिक ने इस की सूचना तुरंत ग्रामीणों को दी. वहीं इस घटना की खबर जंगल की आग की तरह पूरी घाटी में फैल गई. सामाजिक और धार्मिक संगठन के लोग भी घटनास्थल पर जुट गए.
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी कुल्लू पुलिस दल के साथ मौका पर पहुंच गए और सभी तथ्यों की जांच शुरू कर दी लेकिन वहां मौजूद भीड़ काफी उग्र हो चुकी थी. इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन मौका पर पहुंच गए और उन्होंने वहां मौजूद भीड़ को समझाते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फोरेंसिक टीम मौका पर पहुंच गई है जो मामले से संबधित साक्ष्यों को जुटा रही है.
भुंतर पुलिस के अनुसार आरोपितों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 196, 238, 3(5) व धारा 11 पशु अतिचार अधिनियम व धारा 3 गौ वध हत्या निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार