शिमला: नगर, नियोजन आवास, औद्योगिक प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर का निरीक्षण किया. उन्होंने मौके पर मातृ एवं शिशु अस्पताल भवन, ट्रॉमा सेंटर, सामान्य ओपीडी का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि मीडिया और स्थानीय लोगों के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल के मातृ एवं शिशु अस्पताल में महिलाओं को बैठने के लिए उचित व्यवस्था न होने और अस्पताल में शौचालय के बंद होने की शिकायतें मिल रही थी.
उन्होंने बताया कि मातृ एवं शिशु अस्पताल भवन के धरातल में गायनी और शिशु रोग विशेषज्ञ ओपीडी है दोनों ओपीडी में एक दिन में 300 से ज्यादा मरीज का इलाज किया जा रहा है. जिसके चलते मरीज और मरीजों के परिजनों को बैठने की पर्याप्त सुविधा नहीं मिल रही हैं.
उन्होंने मौके पर चिकित्सा अधीक्षक बिलासपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस भवन में अतिरिक्त बेंच लगाने और एसी या बड़े पंखों का इंतजाम करने के निर्देश दिए. उन्होंने मातृ एवं शिशु अस्पताल भवन के बाहर वेटिंग एरिया का निर्माण करने के निर्देश अस्पताल प्रशासन को दी. उन्होंने कहा कि दो दिनों के भीतर वेटिंग एरिया के निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए ताकि जल्द से जल्द वेटिंग एरिया का निर्माण किया जाए और लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके.
उन्होंने उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक को वेटिंग एरिया के निर्माण के लिए हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए.
मंत्री राजेश धर्मानी ने ट्रॉमा सेंटर में बंद पड़े शौचालय को जल्द से जल्द सुचारु करने के निर्देश दिए. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को खराब पड़े शौचायलयों की शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए.
इस मौके पर उन्होंने मरीजो और उनके परिजनों से बातचीत की और इलाज के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल में पेश आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.
हिन्दुस्थान समाचार