पेरिस: भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचते हुए शूटिंग में एक और कांस्य पदक जीता है. इसी के साथ मनु ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज बन गईं हैं.
मनु भाकर ने ने मंगलवार को सरबजोत सिंह के साथ मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में भारत को कांस्य पदक दिलाया है. इससे पहले उन्होंने महिलाओं के व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक जीता था.
मनु और सरबजोत की जोड़ी ने कांस्य पदक के मैच में ओह ये जिन और ली वोन्हो की कोरियाई जोड़ी का सामना किया.
मनु और सरबजोत ने क्वालिफायर में 580 अंक जुटाकर तीसरा स्थान हासिल किया था, जबकि कोरियाई जोड़ी 579 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही थी. मनु और सरबजोत ने यह मुकाबला 16-10 के अंतर से मैच अपने नाम किया. इस एक पदक के साथ मनु भाकर एक ही ओलंपिक खेल में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बन गई हैं.
𝟐𝐧𝐝 medal 𝐟𝐨𝐫 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚, a new 𝐜𝐡𝐚𝐩𝐭𝐞𝐫 𝐢𝐧 𝐡𝐢𝐬𝐭𝐨𝐫𝐲 👉 First athlete to win ✌️ Olympic medals for independent India at the same edition! 🇮🇳#IndiaAtParis2024 #Olympics #ManuBhakar pic.twitter.com/1j9CO5SMSY
— Paris 2024 Olympics Commentary (@Paris2024Club) July 30, 2024
हिन्दुस्थान समाचार