नाहन: रेणुका जी क्षेत्र जहां पवित्र रेणुका जी झील के लिए जाना जाता है जोकि प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील है. इस स्थान पर साल भर पर्यटकों का आना जाना रहता है. पवित्र झील के साथ ही मिनी जू भी बनाया गया है. यहां पर वन्य प्राणी भी स्वछंद रूप में रखे गए हैं. जोकि लोगों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहते हैं. काफी समय से यहां पर टाइगर यानि बाघ को लाने के प्रयास किये जा रहे थे और अब मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र में वार्तालाप चला हुआ है और इस वर्ष के अंत तक बाघ के यहां आने की उम्मीद है.
वन्य प्राणी विभाग शिमला के डी एफ ओ विनोद रानटा ने बताया कि सेंट्रल जू ऑथोरिटी के दिशा निर्देशों के अनुसार इन दिनों मिनी जू रेणुका में शेड व् एनक्लोजर बनाने का कार्य चला हुआ है और इस सिलसिले में मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र से बात चल रही है और उम्मीद है जल्द ही बाघ यहां पहुंच जायेंगे. जू में प्रदेश की एस आई डी सी इन शेडों आदि को बना रही है. इसके इलावा टाइगर के रहने ,इत्यादि को लेकर जू ऑथोरिटी के नियम अनुसार कार्य किये जा रहे हैं.
डी एफ ओ विनोद रानटा ने बतायाकि रेणुकाजी मिनी ज़ू में अब जल्द ही टाइगर भी पहुंचेंगे इसके लिए वार्तालाप चल रहा है. अभी ज़ू परिसर में बाघ रखने के नियमों के अनुसार शेड व् एनक्लोजर बनाये जा रहे हैं. प्रदेश सरकार ने भी इस प्रोजेक्ट के लिए1 करोड़ 67 लाख करोड़ का बजट भी है जिसके तहत इन दिनों यहां निर्माण कार्य चला हुआ है. विभाग का प्रयास है कि जल्द यहां पर टाइगर आएं ताकि पर्यटकों को प्रकृति और नजदीक लाया जा सके.
उल्लेखनीय है कि रेणुकाजी मिनी ज़ू रखे सभी वन्य प्राणी स्वछंद विचरण करते है और अब टायगर के आने से पर्यटकों के लिए एक और आकर्षण का केंद्र बनेगा.
हिन्दुस्थान समाचार