Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ शुरू हुए ओलंपिक खेलों की शुरूआत गौ गई है. आज (शनिवार) पहले दिन भारतीय खिलाड़ी मनु भाकर से भारत को मेडल की उम्मीद है. मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 580 अंकों को साथ तीसरा स्थान हासिल करने में कामियाब रहीं. मनु भाकर ने इस स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. 10 मीटर एयर पिस्टल का फाइनल कल दोपहर 3:30 बजे होगा. मनु भाकर पिछले 20 सालों में व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज हैं. उनसे पहले अंकिम बार सुमा शिरूर एथेंस साल 2004 में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में पहुंची थीं.
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रिदम सांगवान 15वें स्थान पर रहीं. इसके साथ ही वे पदक की रेस से बाहर हो गईं. सांगवान ने 573-14x का स्कोर किया.