नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि विकसित भारत हर भारतीय का लक्ष्य है. इस लक्ष्य को हासिल करने में राज्यों की भूमिका अहम होगी. प्रधानमंत्री राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में नीति आयोग की 9वीं शासी परिषद बैठक में बोल रहे थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह दशक बदलावों, तकनीकी और भू-राजनीतिक बदलावों के साथ-साथ अवसरों का भी है. भारत को इन अवसरों का लाभ उठाना चाहिए और अपनी नीतियों को अंतरराष्ट्रीय निवेश के अनुकूल बनाना चाहिए. यह भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में प्रगति की सीढ़ी है.
उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत हर भारतीय की महत्वाकांक्षा है। राज्य इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि वे सीधे लोगों से जुड़े हुए हैं.
बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों के अलावा पदेन सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में केंद्रीय मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष तथा सदस्यों ने भाग लिया.
हिन्दुस्थान समाचार