दिल्ली में आज (शनिवार) पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई निती आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 9वीं बैठक हुई. इस दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बैठक से वॉक्रउट कर माईक बंद करने का आरेप लगाया. उन्होंने कहा मीटिंग में उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया. लेकिन ममता द्वारा लगाए गए आरोपों को वित्त मंत्री सीतारमण ने खारिज कर तरारा जवाब दिया है. वित्त मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी ने मीडिया में कहा कि उनको बोलने का पर्याप्त समय नहीं दिया गया, यह पूरी तरह से झूठ है.
ममता बनर्जी के दावों को झूठा करारते हुए सीतारमण ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बर्नजी नीती आयोग की बैठक में शामिल हुई और हम सभी ने उनकी बातों को सुना. हर सीएम को तय किया हुआ समय ही दिया गया जो हर टेबल पर लगी स्क्रीन पर दिखाई दे रहा था. इसके बाद भी उन्होंने मीडिया से कहा कि उनका माइक बंद किया गया, यह पूरी तरह से झूठ है.
वित्त मंत्री ने आगे बताया कि बैठक में शामिल हर मुख्यमंत्री को बोलने का उचित समय दिया गया. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि उन्हें बोलने का समय नहीं दिया गया, जो कि सच नहीं है. उन्हें झूठ पर आधारित नैरेटिव को नहीं फैलाना चाहिए.
नीति आयोग की में शामिल केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की तरफ से कहा गया कि संसद में कोई कभी नहीं कहता कि मुझे बोलने नहीं दिया गया या फिर मेरा माइक बंद कर दिया गया. यह पूरी तरह से अफवाह है और जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है. उनकी तरफ से कहा गया कि वो बैठक में मौजूद थे और उन्हें पूरा यकीन है कि ऐसा नहीं हुआ होगा.
#WATCH पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के आरोपों पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "सीएम ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लिया। हम सभी ने उन्हें सुना। प्रत्येक सीएम को आवंटित समय दिया गया था और उसे स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया था जो हर टेबल के सामने… pic.twitter.com/I0F2gkXUIs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2024