सोलन: जिला ने देश में औद्योगिक क्षेत्र के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाई है. जिला का बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) क्षेत्र हिमाचल का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है. बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र को एशिया के फार्मा हब के रूप में भी जाना जाता है. इस क्षेत्र में एशिया की लगभग 35 प्रतिशत दवाओं का उत्पादन किया जा रहा है. नालागढ़ में बन रहे मेडिकल डिवाइस पार्क का दौरा करने के उपरांत उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि यह मेडिकल पार्क पूरे क्षेत्र के लिए खुशहाली और समृद्धि का आधार बनेगा.
नालागढ़ उपमण्डल की ग्राम पंचायत मंझोली के घीड़ तथा तेलीवाल गांव में मेडिकल डिवाइस पार्क लगभग 350 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किया जा रहा है. उद्योग मंत्री ने कहा कि लगभग 1623 बीघा भूमि पर निर्मित किया जा रहा, यह पार्क बड़ी संख्या में युवाओं के लिए रोजगार व स्वरोजगार के अवसर सृजित करेगा.
मेडिकल डिवाइस पार्क का पहले चरण का कार्य पूर्ण हो गया है, जबकि दूसरे चरण का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है तथा शेष कार्य प्रगति पर है.मेडिकल डिवाइस पार्क के कार्य में तेजी लाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापित करने और उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: बद्दी में अवैध खनन पर लगेगी रेक, उद्योग मंत्री ने दिए ये निर्देश