केंद्रीय बजट 2024-25 पर चर्चा के दौरान हिमाचल के लोकसभा क्षेत्र मंडी से सांसद और बॉलिवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने संसद में कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार में जितना विकास हुआ है वो पिछले 60 सालों में किसी ने नहीं किया. इसके साथ ही भाजपा सांसद कंगना रनौत ने सुक्खू सरकार पर भी प्रहार करते हुए कहा कि बीते वर्ष आई आपदा के दौरान हिमाचल सरकार ने जनता की कोई सहायता नहीं की.
भाजपा सांसद ने संसद में कहा कि हिमाचल की जनता अब तक उस त्रासदी से उभर नहीं पाई है. उस दौरान केंद्र सरकार ने हिमाचल की बहुत मदद की. लेकिन, इसके बाद भी हिमाचल सरकार केंद्र पर झूठे आरोप लगाती रहती है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने आज देश कि अर्थव्यवस्था को 11वें से 5वें नंबर पर पहुंचाया है.
इस दौरान भाजपा सांसद ने मंडी के लिए भी विशेष मांग की. उन्होंने कहा कि छोट्टी काशी मंडी में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण होना चाहिए ताकी पर्यटन क्षेत्र में भी बढ़ौतरी हो. और सैलानी बिना किसी मुश्किल के आसानी से सफर कर सकें. जिससे पर्यटकें का वक्त भी बचेगा.
मंडी सांसद कंगना रनौत ने केंद्र सरकार और वित्त मंत्री का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि बजट 2024-25 सभी वर्गों को सशक्त बनाएगा. कंगना ने कहा कि 10 सालों में पीएम ने हिमाचल के लिए जितना विकास कार्य किया गया है, उतना आज तक कभी नहीं हुआ. हिमाचल के लोगें के लिए यह सौभाग्य की बात है और मैं प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करती हूं.