नई दिल्ली: केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘मिसाइल मैन’ पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर आज श्रद्धांजलि अर्पित की है. शाह ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि.”
उन्होंने लिखा, ”अपनी अंतिम सांस तक युवाओं को मार्गदर्शित करने वाले डॉ. कलाम जी का जीवन कर्मठता, सादगी व संवेदनशीलता का अनूठा संगम था. ‘पीपल्स प्रेसिडेंट’ के नाम से प्रसिद्ध डॉ. कलाम जी ने विज्ञान से लेकर राजनीति तक, अपने कार्यों से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने यह बताया कि अपने हौसले और अथक मेहनत से किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है. ‘मिसाइल मैन’ डॉ. कलाम के विचार आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे.”
पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।
अपनी अंतिम साँस तक युवाओं को मार्गदर्शित करने वाले डॉ. कलाम जी का जीवन कर्मठता, सादगी व संवेदनशीलता का अनूठा संगम था। ‘पीपल्स प्रेसिडेंट’ के नाम से प्रसिद्ध डॉ. कलाम… pic.twitter.com/oKMc6zyyic
— Amit Shah (@AmitShah) July 27, 2024
भारतीय जनता पार्टी ने भी उनका भावपूर्ण स्मरण किया है. भाजपा ने एक्स हैंडल पर लिखा है, ”प्रेरणा के प्रतीक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि, जिनकी विरासत मन को प्रज्वलित करती है, सपनों को ईंधन देती है और भारत के भविष्य को आकार देती है.”
Tributes to Dr. APJ Abdul Kalam, a beacon of inspiration whose legacy continues to ignite minds, fuel dreams, and shape the future of India. 🇮🇳 pic.twitter.com/ocCavSCIpM
— BJP (@BJP4India) July 27, 2024
हिन्दुस्थान समाचार