शिमला: राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने शिमला शहर के ऐतिहासिक जाखू मंदिर से तारादेवी मंदिर तक टिम्बर ट्रेल शुरू करने की मांग की है. सिकंदर कुमार ने शुक्रवार को शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि राजधानी शिमला की सबसे ऊंची चोटी जाखू में हनुमान जी ओर शिमला से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर माता तारोदवी का प्रसिद्ध मंदिर है. उन्होंने कहा कि ये दोनों ही मंदिर लोगों की धार्मिक आस्थाओं के केंद्र हैं और स्थालीय लोगों सहित सैलानी भी इन ऐतिहासिक मंदिरों में दर्शन के लिए साल भर आते रहते हैं. सिकंदर कुमार ने कहा कि इन दोनों मंदिरों को यदि टिम्बर ट्रेल से जोड़ा जाए तो सैलानियों की आमद बढ़ने के साथ पर्यटन व्यवसाय को भी चार चांद लगेंगे.
शिमला शहर में यातायात समस्या के निजात के लिए फ्लाई ओवर के निर्माण की मांग
डॉक्टर सिकंदर कुमार ने शिमला शहर में यातायात की समस्या के निजात के लिए फ्लाई ओवर बनाने और शहर की सड़कों को चौड़ा करने की भी मांग की है. सिकंदर कुमार ने शून्यकाल में अपनी बात रखते हुए कहा कि शिमला शहर विश्वभर में अपनी एक अलग पहचार रखता है. यहां देश-विदेश से वर्षभर सैलानी आते हैं. शिमला शहर को और अधिक सुंदर, स्वच्छ व सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए इसे स्मार्ट सिटी के तहत लाया गया है, लेकिन शहर में यातायात की समस्या से अभी तक निजात नहीं मिल पा रही है. इस वजह से यहां आने वाले सैलानियों को परेशानी झेलने के साथ पर्यटन व्यवसाय भी प्रभावित होता है.
उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि शिमला शहर में फ्लाई ओवर बनाने व सड़कों को चौड़ा करने के लिए उचित प्रावधान किए जाएं ताकि सैलानियों के साथ स्थानीय जनता को भी बढ़ती यातायात की समस्या से निजात मिल सके.
डॉ. सिकंदर कुमार ने बताया कि सदन ने दोनों ही मांगो को गंभीरतापूर्वक सुना. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि इन दोनों मांगों पर केन्द्र सरकार शीघ्र ही कोई उचित कदम उठाएगी और केन्द्र के सहयोग से हिमाचल अपने विकास पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा.
हिन्दुस्थान समाचार