नई दिल्ली: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज (26 जुलाई) घरेलू शेयर बाजार में मजबूती नजर आ रही है. आज के कारोबार की शुरुआत भी मामूली बढ़त के साथ हुई. इसके बाद खरीदारों ने अपना पूरा जोर बना दिया, जिसकी वजह से शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों की चाल में तेजी आ गई. हालांकि बीच-बीच में बिकवाली के मामूली झटके भी लगते रहे, इसके बावजूद खरीदारी का जोर इतना अधिक था कि दोनों सूचकांक लगातार ऊपर चढ़ते चले गए. पहले घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.62 प्रतिशत और निफ्टी 0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे.
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंफोसिस, एलटी माइंडट्री, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल और आयशर मोटर्स के शेयर 2.75 प्रतिशत से लेकर 2.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर टेक महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले और ओएनजीसी के शेयर 1.85 प्रतिशत से लेकर 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,234 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 1,674 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 560 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 7 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान में और 9 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.
बीएसई का सेंसेक्स आज 118.70 अंक की बढ़त के साथ 80,158.50 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई. लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 80,594.76 अंक तक पहुंच गया. हालांकि इसके बाद मुनाफा वसूली की वजह से इसकी चाल में मामूली गिरावट भी देखी गई. बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 495.46 अंक की मजबूती के साथ 80,535.26 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 17.25 अंक की मामूली तेजी के साथ 24,423.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही तेजड़ियों ने कारोबार पर अपना कब्जा जमा लिया, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई. लगातार हो रही खरीदारी के कारण ये सूचकांक उछल कर 24,595 अंक तक पहुंच गया. हालांकि इसके बाद इसमें मामूली गिरावट भी दर्ज की गई. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 180.60 अंक की उछाल के साथ 24,586.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 109.08 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 80,039.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 7.40 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,406.10 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था.
हिन्दुस्थान समाचार