शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते साल आई आपदा की वजह से प्रभावित पर्यटन फिर पटरी पर आ गया है. इस साल भारी तादाद में हिमाचल की वादियों को निहारने के लिए सैलानी यहां पहुंचे. राज्य में शुरुआती छह महीनों में एक करोड़ से अधिक सैलानियों ने हिमाचल के पयर्टन स्थलों का रूख किया. पिछले वर्ष भी जनवरी से जून तक इतनी ही संख्या में सैलानी हिमाचल के हिल्स स्टेशनों में आये थे, लेकिन इसके बाद मानसून सीजन में मची तबाही के कारण यहां की वादियां सैलानियों से सूनी हो गई थी. इससे टूरिज्म इंडस्ट्री को भारी आर्थिक हानि झेलनी पड़ी थी.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद में ज़बरदस्त उछाल देखने में आया है. प्रदेश ने वर्ष 2024 की पहली छमाही में एक करोड़ से अधिक सैलानियों का आतिथ्य सत्कार किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल की मनोहारी वादियों, स्वच्छ वातावरण और प्रदेश सरकार की बेहतर सुविधाओं के फलस्वरूप इस साल जून माह के अन्त तक रिकॉर्ड 1,00,87,440 पर्यटक प्रदेश के भ्रमण पर पहुंचे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, किन्नौर और लाहौल-स्पीति पर्यटकों से गुलजार हैं. इस अवधि में सर्वाधिक पर्यटक कुल्लू और शिमला ज़िलों में उमड़े. कुल्लू ज़िले की 4,73,737 और शिमला ज़िले की 4,48,392 सैलानियों ने यात्रा की.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जुलाई माह में भी पर्यटकों का आगमन निरन्तर जारी है. प्रदेश की अधिकतर सड़कें पर्यटकों के सुगम आवागमन के लिए खुली हैं और पर्यटक हिमाचल की नैसर्गिक सुन्दरता को निहारने के लिए प्रदेश की ओर रूख कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने पर्यटकों को आश्वस्त किया है कि प्रदेश के अधिकांश मार्ग यातायात के लिए खुले हैं. खराब मौसम के कारण प्रदेश की कुछ सड़कें प्रभावित हुईं थीं, लेकिन वर्तमान में पर्यटकों और आमजन के लिए अधिकतर सड़कें खोली जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि जुलाई महीने में हज़ारों की संख्या में पर्यटकों ने हिमाचल की सैर की और इस वर्ष के अन्त तक पर्यटकों की संख्या दो करोड़ से अधिक रहने का अनुमान है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सैलानी प्रदेश के विभिन्न स्थलों की यात्रा से संबंधित जानकारी संबंधित ज़िला प्रशासन व पुलिस विभाग के हेल्पलाइन नंबर और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटकों की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा तथा उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने को प्राथमिकता प्रदान कर रही है. सुक्खू ने सैलानियों की सुरक्षित यात्रा के लिए प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग बाधित सड़कों को बहाल करने के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है. पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग पर्यटकों को समय-समय पर विशेष सड़क मार्गों पर यात्रा संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर रहा है. जिला प्रशासन और हिमाचल पुलिस द्वारा सड़कों की स्थिति संबंधी जानकारी निरन्तर उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
हिन्दुस्थान समाचार