केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2024-25 लोकसभा में पेश किया. इस बजट में सभी सेक्टर के लिए कई बड़ी घोषणाओं के साथ-साथ महिलाओं और लड़कियों पर भी फोकस किया है. निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के आवंटन की घोषणा की है.
निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि वर्कफोर्स में महिलाओं का हिस्सा बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जाएंगी.
इसके अलावा सरकार कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास भी शुरू करेंगी.
छात्रावासों और शिशुगृहों के माध्यम से कार्यबल में महिलाओं की उच्च भागीदारी को बढ़ावा दिया जाएगा.
हमारी सरकार समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय सहयोग नीति लाएगी.