मंडी: चंडीगढ़-मनाली मार्ग पर मंडी कुल्लू के बीच पंडोह में सोमवार को एचटी वोल्टेज वाली लाइन वाला एक खंबा सड़क के बीच आ गिरा और इस कारण से यह मार्ग अढाई घंटे तक बंद रहा. इस घटना ने आपदा प्रबंधन की बड़ी- बड़ी डींगे हांकने वाले प्रशासन की पोल खुल गई. महज एक खंबे जिससे हाई वोल्टेज की तारें गुजर रही थी के सड़क पर गिर जाने से अढाई घंटे तक सबसे व्यस्त मार्ग पर यातायात बंद रहना सारी व्यवस्था को तार तार करता नजर आया.
मिली जानकारी के अनुसार पंडोह के पास सोमवार सुबह 3 बजकर 35 मिनट पर जब हल्की-हल्की बारिश हो रही थी तो पेट्रोल पंप के पास बिजली के चालू लाइन वाला खंबा तारों सहित सड़क पर आ गिरा. बारिश के चलते इस खंबे व करंट वाली तारों को हटाने की कोई भी हिम्मत नहीं जुटा सका और इस कारण से इस मार्ग पर दोनों ओर कई कई मील तक वाहनों की लाइनें लग गई. पुलिस चौकी पंडोह को जब इसकी सूचना मिली तो वहां से पुलिस व होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे. मौके पर बिजली बोर्ड के शिकायत कक्ष में फोन किया गया ताकि इस लाइन को बंद करके आसानी से तार व खंबे को सडक़ से हटाकर यातायात बहाल किया जा सके मगर वहां से किसी ने भी जवाब नहीं दिया न कोई मौके पर ही आया. मजबूरन होमगार्ड के जवानों ने खुद जाकर शिकायत कक्ष से बिजली बोर्ड के कर्मी को साथ लाया और फिर कहीं सप्लाई को बंद करके खंबे व तारों को काट कर रास्ता बहाल किया गया. गनीमत यह रही कि किसी ने भी बिजली के करंट वाली इन तारों को खुद हटाने या फिर इनके उपर से गुजरने का दुस्साहस नहीं किया अन्यथा करंट लगने से हादसा हो सकता था. अढाई घंटे के बाद ही यातायात को बहाल किया जा सका.
इस हादसे ने सरकार व प्रशासन के आपदा प्रबंधन के साथ साथ बिजली बोर्ड की कारगुजारी की भी पोल खोल कर रख दी. चौकी प्रभारी पंडोह राजेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बारिश के बीच प्राकृतिक आपदा लगातार जारी है. सड़क खुलने में भले ही समय लग गया मगर कोई दुर्घटना नहीं हुई यह एक अच्छी बात है.
हिन्दुस्थान समाचार