शिमला: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ऊना में हिमाचल प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में गणमान्यों के साथ उपस्थित रहकर संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा में सम्मिलित रहे. भाजपा हिमाचल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के मध्य पार्टी के गणमान्यों एवं कार्यकर्ताओं के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के राजनैतिक प्रस्ताव का अनुमोदन किया.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 18 महीने से चल रहा कांग्रेस का कार्यकाल अराजकता, अहंकार और अन्याय भरा रहा है. जनता की बजाय यह सरकार मित्रों की सरकार बन गई है जहां जनहित नहीं मित्रहित सर्वोपरि है. कांग्रेस ने मात्र 1.5 साल में 25000 करोड़ का कर्ज लेकर प्रदेश पर कर्ज का बोझ 95000 करोड़ पहुंचा दिया.
भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश को दिया तो कुछ नहीं लेकिन यहां चल रहे स्वास्थ्य संस्थान, शिक्षा केंद्र, सरकारी स्कूल में बच्चों को दी जाने वाली वर्दीयां हों या मजदूरों को मिलने वाली सुविधाएं हों, सब बंद करने का काम किया. कांग्रेस ने मित्रों को लाभ पहुंचाने के अलावा पिछले 18 महीने में कुछ नहीं किया.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज हिमाचल में कांग्रेस को सरकार बनाए 16 महीने बीत गए हैं पर इन्होंने अपनी एक भी गारंटी पूरी नहीं की है. हिमाचल की माताएं बहनें अभी तक अपने 1500 प्रति महीने का इंतजार कर रही हैं. हिमाचल के किसान अभी तक 2 रु प्रति किलो गोबर और ₹100 प्रति लीटर दूध खरीदे जाने का इंतजार कर रहे हैं. हिमाचल के युवा 5 लाख नौकरियां का इंतजार कर रहे हैं. हिमाचल के परिवार 300 यूनिट फ्री बिजली का इंतजार कर रहे हैं. कांग्रेस के नेता इन मुद्दों पर कुछ नहीं बोलते हैं बल्कि नए-नए भ्रम फैलाने में लगे रहते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार