शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊना में भाजपा प्रदेश कार्य समिति बैठक के दूसरे दिन दो राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए गए. बिलासपुर के विधायक त्रिलोक जमवाल ने केंद्र सरकार के वर्तमान परिदृश्य पर प्रस्ताव रखा जिसका अनुमोदन प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा और राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने किया. इसी तरह दूसरा राजनीतिक प्रस्ताव प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रणधीर शर्मा ने रखा. जिसका अनुमोदन राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने किया और सभा में इसका समर्थन करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने अपना पक्ष रखा.
त्रिलोक जमवाल ने बताया कि पहले प्रस्ताव में हिमाचल भाजपा कार्यसमिति ने नरेन्द्र मोदी को देश का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार देश का कार्यभार संभालते ही जनहित में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. मोदी सरकार बनते ही पहली केबिनेट में आयुष्मान भारत योजना का लाभ आय सीमा की शर्त हटाकर 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को देना, देश के 3 करोड़ गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास देना, देश 11 करोड़ किसानों को 22000 करोड़ रू० की किसान-सम्मान निधि देना तथा अग्निवीर जवानों का कार्यकाल 4 वर्ष से बढ़ाकर 7 वर्ष करना जैसे जनहित में लिए गए निर्णयों का यह कार्यसमिति स्वागत करती है.
उन्होंने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनावो में हिमाचल प्रदेश ने भी चारों की चारों लोकसभा की सीटें जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत की बदौलत 68 विधानसभाओं में से 61 विधानसभाओं में जहां जीत हासिल की है वहीं लगभग 56 प्रतिशत मत हासिल किए हैं इसके लिए यह कार्यसमिति प्रदेश के अपने देवतुल्य कार्यकर्ताओं का व प्रदेश के मतदाता का दिल की गहराईयों से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती है.
वहीं प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर प्रस्तुत राजनीतिक प्रस्ताव के बारे में विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि इस प्रस्ताव में कांग्रेस सरकार पर गारंटियां पूरी न करने और इनकी आढ़ में जनता को गुमराह करने का उल्लेख किया गया है. उन्होंने कहा कि 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की गारंटी देकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने पिछली भाजपा सरकार द्वारा दी जा रही 125 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा तो बंद कर ही दी, साथ ही बिजली की दरों में बढ़ोतरी करके जनता पर बोझ डालने का काम किया.
रणधीर शर्मा ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में तो बिजली की दरो में 2 प्रतिशत से 19 प्रतिशत की बढ़ौतरी की गई, यही नहीं इस सरकार ने डीजल 7 रू0 लीटर मंहगा किया, बस किराया बढ़ाया तथा हिमाचल की बसों में महिलाओं को किराये में मिल रही 50 प्रतिशत की छूट भी बंद कर जनता के हितों के साथ खिलवाड़ किया. भाजपा सरकार में शुरू की गई मुफ्त स्कूली वर्दी योजना को भी सुक्खू सरकार ने बंद कर दिया और अब मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप भी देने बंद कर दिए, जिसकी भारतीय जनता पार्टी की यह कार्यसमिति कड़ी निंदा करती है.
हिन्दुस्थान समाचार