NEET-UG Result 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने सुप्रिम कोर्ट के अदेश के बाद आज शनिवार को नीट यूची का रिजल्ट एक बार फिर घोषित कर दिया है. जिससे उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाईट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर देख सकते हैं. और अपना संशोधित कार्ड भी डाउनलोड कर करते हैं.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई को, 40 से ज्यादा साचिकाओं पर सुनवाई करते हुए एनटीए को नीट यूजी का परिणाम शहर और केंद्र वाइज जारी करने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने एनटीए को रिजल्ट जारी करने के लिए 20 जुलाई की दोपहर तक का समय दिया था. कोर्ट में सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने एनटीए को छात्रों की पहचान गोपनीय रखते हुए रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया था. सर्वोच्च न्यायलय इस मुद्दे पर अगली सुनवाई 22 जुलाई को होनी है.