लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार के बीच चल रही खटपट अब सामने आने लगी है. जिस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर ‘मानसून ऑफर: सौ लाओं, सरकार बनाओ’ लिख एक ट्वीट शेयर किया है. जो काफी चर्चाओं में चल रहा है. अखिलेश के द्वारा शेयर किया गया ये पोस्ट केशव प्रसाद मौर्य के लिए बताया जा रहा है. इसे पहले ही समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया के सामने केशव मौर्य को एक ऑफर दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था 100 विधायक को तोड़ लाएं, तो हम आपकी पार्टी बनाने में मदद करेंगे.
मानसून ऑफ़र: सौ लाओ, सरकार बनाओ!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 18, 2024
यूपी भाजपा अंदरुनी कलेह में धंसती जा रही
जब से यूपी भाजपा में चल रही खटपट की खबरें सामने आने लगी हैं, तब से अखिलेश यादव बीजेपी पर तंज कसने का काम कर रहे हैं. यादव ने कहा था कि जो तोड़फोड़ का काम बीजेपी पहले दूसरी पार्टियों में करती थी, अब वही काम वह अपनी पार्टी के अंदर कर रही हे. जिसके चलते वह अपने ही दलदल में फसंते चल जा रहे हैं. अब पार्टी में जनता के बारे में सोचने वाला कोई नहीं है.
दरअसल, हाल ही में बीजेपी पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई थी, जिसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा होता है, कार्यकर्ताओं का दर्द ही मेरा दर्द है. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अति आत्मविश्वास होने के कारण जून में हुए आम चुनाव में भाजपा को नुकसान झेलना पड़ा. आगे उन्होंने कहा कि भाजपा को साल 2014, 2019 में जितने वोट प्राप्त हुए थे, उतने ही वोट इस साल भी प्राप्त हुए है, लेकिन वोटों की शिफ्टिंग और जरुरत से ज्यादा खुद पर विश्वास करने से हमारी उम्मीदों को नुकसान पहुंचा है.
यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी पार्टी के अध्यक्ष जे. पी . नड्डा ने दिल्ली में मीटिंग के लिए बुलाया गया था. ऐसा बताया जा रहा है कि मीटिंग के दौरान मौर्य को सरकार और संगठन को एक साथ मिलकर काम करने के लिए कहा गया है. साथ ही किसी भी तरह के ऐसे बयान देने से मना किया गया है, जिसे पार्टी के अंदर चल रही खटपट के बारे में बाहर लोगों को पता चलें. वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी को दिल्ली बुलाया गया. जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश में हुई हार की समीक्षा कर 15 पन्नों की रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंप दी है.