शिमला: हिमाचल व पंजाब के टैक्सी ऑप्रेटरों व टैक्सी चालकों के बीच शरारत्ती तत्वों की गलतियों से उत्पन्न हुआ विवाद खत्म हो गया है. हिमाचल व टैक्सी आप्रेटरों व चालकों के बीच पैदा हुए विवाद के बाद पंजाब के टैक्सी ऑप्रेटरों व शिमला की 30 यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक सचिवालय में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोगत्री व पंचायती राज मंत्री अनिरूध सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस मौके पर दोनों राज्यों के टैक्सी ऑप्रेटरों में बीते दिनों पंजाब व हिमाचल में चालकों के साथ हुई मारपीट पर विस्तार से चर्चा की गई. वहीं बैठक बाद पंजाब हिमाचल की टैक्सी यूनियन का विवाद आखिरकार खत्म हो गया. बैठक में दोनों टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों ने अपने पक्ष रखे और आपसी समन्वय बनाने को लेकर दोनों राज्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने पर सहमति बनी है जिसमें दोनों राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे और यदि कोई भी टैक्सी चालक वीडियो बनाकर वायरल करता है तो उस पर यह कमेटी संज्ञान लेगी. साथ ही मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सभी टैक्सी यूनियन को आपस मे तालमेल बनाने को कहा. इसके अलावा निजी गाडिय़ों को टैक्सी के रूप में चलाने का मामला भी यूनियन ने मंत्री के समक्ष उठाया.
निजी गाड़ियों का टैक्सी के रूप में प्रयोग करने पर होगी सख्ती: अनिरूद्ध सिंह
इस मौके पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध ने कहा कि पंजाब चंडीगढ़ और हिमाचल की टैक्सी यूनियन का आपसी विवाद चल रहा था. ऐसे में दोनों यूनियनों की बैठक बुलाई गई. दोनों के बीच आपसी तालमेल बनाने के लिए कोऑर्डिनेशन कमिटी का गठन करने की सहमति बनी है. इसके अलावा की की गाडय़िों का भी टैक्सी के रूप में प्रयोग करने का मामला भी उठाया था इस मामले को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा ओर ऐसे लोगो पर सरकार सख्ती से पेश आएगी चालान नही बल्कि गाडी भी जप्त की जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ टैक्सी चालकों द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए जाते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ भी यूनियन को कार्रवाई करने को कहा गया है .
पंजाब व हिमाचल के टैक्सी ऑप्रेटर्ज आपस में भाई भाई: कलसी
पंजाब की आजाद टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष शरणजीत सिंह कलसी ने भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि हिमाचल के सभी टैक्सी ऑप्रेटर व चालक भाई हैं और पंजाब व चंडीगढ़ में हिमाचल के टैक्सी चालकों को किसी प्रकार से तंग नहीं किया जाएगा. वहीं शिमला के टैक्सी ऑप्रेटरों ने भी पंजाब के सभी टैक्सी ऑप्रेटरों को आश्वस्त किया शिमला में पंजाब से आने वाले टैक्सी चालकों को न तो पहले कोई परेशानी आने दी जाती थी और न ही आगे आने दी जाएगी.
मनाली 18 को होगी प्रदेश के सभी टैक्सी ऑप्रेटरों की बैठक
बैठक में निणर्य लिया गया कि हिमाचल के सभी टैक्सी आप्रेटरेां की दूसरी बैठक 18 जुलाई को मनाली में होगी. जिसमेें मनाली टैक्सी यूनियन व पंजाब की आजाद टैक्सी यूनियन व अन्य यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और विवाद को लेकर चर्चा होगी. बैठक में ऑल हिमाचल ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चौयरमैन राजेंद्र ठाकुर, ऑल हिमाचल देव भूमि टैक्सी यूनियन सचिव नरेंद्र ठाकुर, ट्रांसपोर्ट एकता पंजाब के सोहन सिंह नाभ सिहत अन्य मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार