नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारत माता की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले सेना के जवानों के परिवारों प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. रक्षा मंत्री ने भारतीय सेवा के जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही इन आतंकी घटनाओं को लेकर भारत सरकार अब एक्शन मोड में आ गई है. जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना प्रमुख से बात कर इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया है. बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री ने आतंक के खिलाफ कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स हैंडल में लिखा है, ”उरार बग्गी, डोडा (जम्मू-कश्मीर) में आतंकवाद विरोधी अभियान में बहादुर और साहसी भारतीय सेना के जवानों की शहादत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. राष्ट्र इन सैनिकों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है. इन जवानों ने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है. आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है. हमारे सैनिक आतंकवाद को खत्म करने और क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
Deeply saddened by the loss of our brave and courageous Indian Army Soldiers in a counter terrorist operation in Urrar Baggi, Doda (J&K). My heart goes out to the bereaved families. The Nation stands firmly with the families of our soldiers who have sacrificed their lives in the…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 16, 2024
हिन्दुस्थान समाचार