हिमाचल प्रदेश के उपचुनाव में 2 विधानसभा सीटों पर मिली जीत के बाद प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे. सीएम सुक्खू देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर हिमाचल के कई अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे. साथ ही बिजली रॉयल्टी समेत प्रदेश के कई प्रोजेक्ट्स पर चर्टा भी करेंगे.
शिमला में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने पीएम से होने वाली मुलाकात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कल वे प्रधानमंत्री से मिलेंगे और पूर्व की जयराम सरकार ने बिजली प्रोजेक्ट की रॉयल्टी सहीत हिमाचल की संपदा को ध्यान में न रखकर जो समझौते किए हैं उन पर पीएम से चर्चा होगी. बिजली प्रोजेक्ट्स में जयराम ठाकुर की पूर्व भाजपा सरकार ने हिमाचल की 12 प्रतिशत की रॉयल्टी को माफ कर दिया था. हिमाचल की संपदा को लुटाने की जो कोशिशें जयराम सरकार के समय हुई थी उस पर हमने ने रोक लगा दी है. बीबीएमबी से 43 सौ करोड़ रुपये और आपदा के बाद बजट के अनुसार (PDNA) मिलने वाली राहत राशि भी अभी तक प्रदेश को नहीं मिली है. जो की आहदा के बाद हमें मिलनी चाहिए थी. इन सभी मुद्दों पर वह प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करेंगे.
सीएम ने आगे कहा कि जिस दिन से हमें बहुमत मिला है उसी दिन से हमारी सरकार ने युद्ध स्तर पर कार्य करना शुरू कर दिया था. रोजगार को ध्यान में रखते हुए कई सरकारी नौकरियां भी दीं. हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं.