राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार) सुबह जोरदार बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है. तेज बारिश के चलते दिल्ली के लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है. वहीं, नोएडा में भी बादल बरसने के आसार लग रहे हैं और आसमान में बादल छाए हुए हैं
भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा आगले पांच दिनों के लिए कोंकण और गोवा, केरल और माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, 14 से 16 जुलाई तक मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश के चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है. इन सभी राज्यों के लिए IMD द्वारा रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
उधर, आज सुबह हुई झमाझम बारिश के चलते दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी के कई इलाकों में सोमवार को बादल छाए रहेंगे और बारिश होने केभी आसार जताए हैं.