नीट परिक्षा लीक मामले में सीबीआई को बड़ी सफलता मिली है. सीबीआई ने इस मामले में आज गुरूवार को बिहार के पटना से मुख्य सरगना राकेश रंजन (रॉकी) को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने राकेश रंजन को सीबीआई की 10 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है. पटना और कोलकाता में रंजन से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी के बाद आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं.
बता दें कि राकेश रंजन उर्फ रॉकी रांची में होटल चलाता है और संजीव मुखिया का भांजा है. नीट का पेपर लीक होने के बाद उसे सॉल्व करने के लिए रॉकी ने ही सॉल्वर्स का जुगाड़ किया था. सॉल्वर्स के निए रांची और पटना के MBBS के स्टूडेंट्स का इस्तेमाल किया गया था.
सीबीआई को ये सफलता अमन सिंह की गिरफ्तारी के बाद मिली है. सीबीआई ने अमन को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया गया था. अमन सिंह, पेपर लीक केस में रॉकी का बेहद खास बताया जा रहा है.