सोलन: सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव के तहत वीरवार को मतदान के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं . खराब मौसम और बारिश भी मतदाताओं को होंसले पस्त नहीं कर पाई है.
वरिष्ठ नागरिक 80 वर्ष उम्र या उससे भी अधिक वाले मतदाता खुद चलकर मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे हैं . तो वहीं 18 वर्ष के होने पर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में भी खासी प्रसन्तता देखी जा रही है .
सुबह 7.00 बजे से मतदान आरम्भ किया गया है . दोपहर तक अच्छी खासी रफ्तार मतदान की देखने को मिली है. 90 वर्षीय देवराज ने राजपुरा मतदान केंद्र में मतदान किया, तो वहीं 81 वर्षीय मतदाता सुलेमान ने खेड़ा नानोवाल में मतदान किया है.
नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव के लिए 93,831 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें से 47,953 पुरूष, 45,875 महिलाएं तथा तीन अन्य श्रेणी के मतदाता हैं जो अपने मत का प्रयोग करेंगे. कुल 121 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं जिसके सुचारू कार्यान्वयन के लिए 14 सेक्टर अधिकारी नियुक्त हैं.
हिन्दुस्थान समाचार