जम्मू-कश्मीर के जिला कठुआ में सोमवार (8 जुलाई) को सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले पर सरकार का बड़ा बयान सामने आया है. रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने आज (मंगलवार) कहा कि 5 बलिदानी सैनिकों की हत्या का बदला लिया जाएगा और भारत इसके पीछे की बुरी ताकतों को भी हरा देगा.
कठुआ में आतंकी हमले के बाद रक्षा सचिव ने आतंकवादियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि ‘मैं कठुआ के बदनोटा में हुए आतंकवादी हमले में पांच बहादुरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. राष्ट्र के लिए उनकी निस्वार्थ सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा और उनके बलिदान का बदला लिया जाएगा. भारत इस हमले के पीछे की बुरी ताकतों को हराएगा.’ यह टिप्पणी रक्षा मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट के माधयम से शेयर की.
इस आतंकी हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जवानों की हत्या पर भारी दुख जताया है. बता दें कि 8 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सैनिकों के वाहन पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें जूनियर कमीशंड ऑफिसर सेमत 5 जवान बलिदान हो गए जबकि 5 जवान घायल हो गए हैं.