हिमाचल प्रदेश के लाहौल क्षे्त्र की कोकसर पंचायत में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इससे पंचायत में 1 अगस्त से लागू किया जाएगा. यह बड़ा कदम ग्राम पंचायत की सभा में 5 महिला मंडलों की पहल के बाद उठाया गया है. इस अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल, पागलनाला, कोकसर, ग्रांफू, राक्षी ढांक, रोहतांग, डोहरनी, छतडु, बातल और चंद्रताल समेत पंचायत के अधिकार क्षेत्र में सभी व्यापारिक संस्थानों, दुकानों और गांवों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा. अटल टनल की सौगात के बाद कोकसर और सिस्सू पंचायत में पर्यटन कारोबार में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. पंचायत की ओर से कचरा उठाने के लिए 4 कर्मियों को तैनात किया है जो काफी नहीं है.
इस प्रस्ताव को बीते दिन (रविवार) कोकसर पंचायत की सभा में 5 महिला मंडलों की पहल के बाद ग्रामीणों की सहमति में पारित हुआ. इसमें सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे चिप्स, बिस्कुट, टॉफी, नमकीन आदी के पैकेट, प्लास्टिक से ग्लास, थाली, चम्मच और सभी प्लास्टिक के प्रयोग पर 1 अगस्त से बैन रहेगा. इस बात की पुष्टी करते हुए कोकसर पंचायत के प्रधान सचिन मिरुपा ने कहा कि ग्राम सभा में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र को साफ और स्वच्छ रखने के लिए हर जगह नोटिस बोर्ड एवं कूड़ेदान लगाए जाएंगे. इसके बाद भी यदि कोई सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करते अथवा बेचते हुए मिलाता है, तो उस व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी.