पीएम मोदी आज (सोमवार) 8 से 9 जूलाई तक के लिए रूस यात्र पर हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया है. पीएम की रूस यात्रा को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि भारत और रूस के बीच आर्थिक संबंधों में बहुत सुधार हुआ है. ये रूस के साथ संबंधों में सबसे बड़ा बदलाव हुआ है.
मीडिया एजेंसी से बात करते हुए विदेश मंत्री ने कहा है कि भारत के पीएम और रुस के राष्ट्रपति पुतिन की एक साथ कई विषयों पर चर्चा करने का एक शानदार मौका है. शिखर सम्मेलन में शामिल होकर आपस में चर्चा करना यह किसी भी देश का बात करने का एक तरीका होता है. पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन का एक साथ आमने-सामने बैठकर बात करना काफी अच्छा मौका है.
उन्होंने आगे कहा कि बेशक सम्मेलन में थोड़ी देर जरुर हुई हो, लेकिन हम दोनों देश हैं, जिनका एकसाथ मिलकर काम करने का पुराना और मजबूत इतिहास रहा है. हम सभी इस वार्षिक शिखर सम्मेलन को महत्व देते हैं. यह एक तरह की नियमित प्रक्रिया है,जो किसी भी देश का बात करने का अपना एक तरीका होता है. जब मैंने आखिरी बार रुस का दौरा किया था, तो उस दौरान में पीएम मोदी का संदेश लेकर आया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि हम वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए इच्छुक हैं.