धर्मशाला: 14वें तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का 89वां जन्मदिन शनिवार को मैक्लोडगंज के चुगलाखंग बौद्धमठ में मनाया गया. धर्मगुरु के जन्मदिन समारोह में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. तिब्बतियों के सर्वोच्च अध्यात्मिक गुरू दलाई लामा का 89वां जन्मदिन विश्वभर में निर्वासित तिब्बतियों व बौद्ध अनुयायियों ने हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इसके बाद मुख्य अतिथि और तिब्बती समुदाय के अनुयायियों ने दलाई लामा के 89वें जन्मदिन का केक काटा. समुदाय के लोगों ने तिब्बती गीत पेश किए. जन्मोत्सव पर महिलाओं, बच्चों ने प्रस्तुतियां दीं. दलाई लामा छह दशक से भारत के अतिथि हैं.
गौरतलब है कि धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिन तिब्बती समुदाय के सबसे भव्य आयोजनों में से एक होता है. धर्मगुरु के जन्मदिन समारोह में देश-विदेश से बौद्ध अनुयायी व बौद्ध भिक्षु मैक्लोडगंज पहुंचते हैं. हालांकि धर्मगुरु दलाई लामा इस बार अमेरिका के दौरे पर हैं और उनकी अनुपस्थिति में मैक्लोडगंज स्थित चुगलाखंग बौद्ध मठ में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग ने धर्मगुरु को 89वें जन्मदिन उन्हें मुबारकबाद देते हुए उनके जीवन पर एक वक्तव्य भी दिया.
हिन्दुस्थान समाचार