नई दिल्ली: सीबीआई ने कहा है कि दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में सभी आरोपितों के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है और केवल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जांच चल रही है. सीबीआई की ओर से पेश वकील डीपी सिंह ने राऊज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि सीबीआई सुप्रीम कोर्ट को इस बाबत बताएगी कि 4 जून के बाद इस मामले में क्या नया मोड़ आया है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने सीबीआई की चार्जशीट पर 8 जुलाई को अगली सुनवाई का आदेश दिया.
सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि दिल्ली आबकारी घोटाला में केजरीवाल की भूमिका की जांच की जा रही है. केजरीवाल के खिलाफ जांच लगभग पूरी हो चुकी है. सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया और के कविता की ओर से पेश वकीलों ने आरोप लगाया कि सीबीआई गुमराह करने वाला और भ्रामक बयान दे रही है. 22 मार्च को कोर्ट के एक आदेश में ये साफ कहा गया है कि जांच पूरी हो चुकी है. ऐसे में सीबीआई का मार्च में दिया गया बयान गलत है कि जांच पूरी हो चुकी थी. अब जो स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की गई है वो जांच पूरी होने के दावे के विपरीत है.
कोर्ट ने के कविता के खिलाफ सीबीआई की ओर से दाखिल पूरक चार्जशीट पर 8 जुलाई को विचार करने का आदेश दिया. सीबीआई ने के कविता के खिलाफ 7 जून को चार्जशीट दाखिल की थी. कोर्ट ने ईडी की ओर से के कविता के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर 29 मई को संज्ञान लिया था. ईडी ने 17 मई को सातवीं पूरक चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आरोपित बनाया है.
हिन्दुस्थान समाचार