नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल (गुरुवार) प्रत्यक्ष और वर्चुअल माध्यम से पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से बातचीत की. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि वह उनके जीतकर आने पर स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि ओलंपिक एक बड़ा मंच है जहां पर हमें जाकर केवल खेलना है और अपना सर्वोत्तम देना है. सीखने वालों के लिए यहां अवसरों की कमी नहीं है और शिकायत करने वालों के लिए अवसरों का हमेशा अभाव रहेगा. सीखने वाला खिलाड़ी अन्य देशों के खिलाड़ियों को खेलते देखकर भी उनसे सीखता है.
उन्होंने एक-एक कर कई खिलाड़ियों से बातचीत की. इस संवाद का वीडियो आज सार्वजनिक किया गया है. उन्होंने वर्चुअल माध्यम से जुड़े ओलंपिक में जैवलिन थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा से बातचीत की. उन्होंने अपने पिछले संवाद को याद किया. इसी तरह उन्होंने दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से बातचीत की.
#WATCH | Delhi: During his interaction with the Indian contingent heading for the Paris Olympics, PM Modi says "This time also we have tried to do something new for the convenience of the players. We have tried to activate the Indian community there a bit so that they connect… pic.twitter.com/RFDiJwqENL
— ANI (@ANI) July 5, 2024
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with Olympic gold medallist javelin thrower Neeraj Chopra, ahead of his participation in the Paris Olympics. pic.twitter.com/53BqgjMZKv
— ANI (@ANI) July 5, 2024
हिन्दुस्थान समाचार