कुल्लू: मनाली – रोहतांग सड़क मार्ग पर बीती रात गो तस्करी करने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गऊओं से भरे ट्रक को काबू किया गया है. भाजपा के पूर्व मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने गो तस्करी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
पूर्व मंत्री ने कहा घटना रात की है जब एक ट्रक गुलाब बेरियर क्रॉस करके गया जिसमें चालक के साथ 4 लोग थे. उस क्षेत्र में पशु धन को उन लोगों ने ट्रक में डालने लगे. स्थानीय लोगो ने ट्रक का पीछा किया और राहनी नाला के समीप ट्रक को पकड़ लिया. इस दौरान 3 लोग मौका से भाग गए लेकिन चालक को दबोच लिया गया.
पूर्व मंत्री ने कहा प्रदेश सरकार गो तस्करी पर नियंत्रण नहीं रख पा रही है. ऐसे मामले पुलिस में हल्के मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
गोबिंद सिंह ने चिंता जताई और कहा कि देव भूमि में इस प्रकार की घटनाएं किसी भी हाल में मंजूर नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा इस मामले को लेकर मनाली में धरना प्रदर्शन करेगी. वहीं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल सोलंकी ने भी कुल्लू में गो तस्करी मामले पर प्रदेश सरकार की कड़ी निंदा की है.
डीएसपी मनाली क्षमादत शर्मा ने बताया कि मोहम्मद रफी निवासी कटराई, कुल्लू ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि जब वह अपनी गाय भैंसों को देखने गया तो कुछ लोग स्थानीय लोगों द्वारा चारे के लिए छोड़ी गई गायों को ट्रक में भर रहे थे. जब स्थानीय लोग मौका पर पहुंचे तो वह ट्रक को भगा ले गए. पीछा करने के बाद ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है. पुलिस ने ट्रक चालक नरेश कुमार निवासी सुकाकून कोटली जिला मंडी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.
हिन्दुस्थान समाचार