हमीरपुर: हमीरपुर जिला के एक प्रसिद्ध सर्राफा व्यापारी के घर व दुकानों और एक शराब कारोबारी के यहां शनिवार सुबह तड़के आयकर विभाग ने छापेमारी की है. शनिवार तड़के हुई छापे आयकर छापेमारी से शहर में हड़कंप मच गया है. सर्राफा कारोबारी की दुकानों व आवास के बाहर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी में आयकर विभाग की कार्यवाही की जा रही है.
वहीं, हमीरपुर जिला में 10 जुलाई को होने वाले विधानसभा के उपचुनाव के बीच केंद्रीय सुरक्षा एजेंटीयों व आयकर विभाग की इस छापेमारी से चर्चाओं का बाजार गर्म है.
सूचना है कि सराफा कारोबारी के व्यावसायिक परिसरों व आवास में एक साथ छापेमारी की जा रही है और यह सुबह 6:00 बजे से शुरू हुई है. अभी तक आधिकारिक तौर पर आयकर विभाग का कोई भी बयान नहीं आया है लेकिन केंद्रीय सुरक्षा एजेंटीयों के जवान सर्राफा कारोबारी के परिसरों के बाहर तैनात हैं.
हिन्दुस्थान समाचार