शिमला: हिमाचल के दौरे पर आए 16वें वित्त आयोग के चेयरमैन डॉ. अरविंद पनगढ़िया और उनकी टीम प्रदेश की आर्थिक स्थति की जायजा लेकर वापस लौट गए हैं. इस दौरान 16वें वित्त आयोग की टीम ने हिमाचल सरकार और सभी अधिकारियों के संग बैठकें कीं. जिसमें सुक्खू सरकार द्वारा वित्त आयोग के समक्ष अपनी मांगे रखी. इसी बीच हिमाचल के युवा आईएएस अधिकारी रोहन चंद ठाकुर की तारीफ की जा रही है. ये तारीफ 16वीं वित्त आयोग के चेयरमैन डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने की है.
Rohan, It was my pleasure and good fortune to have had your company the last two days. Officered such as yourself are India’s hope. Every good wish to you! https://t.co/MCg8kHnQGI
— Arvind Panagariya (@APanagariya) June 25, 2024
दरअसल, पिछले सप्ताह वित्त आयोग के चेयरमैन अपनी टीम के संग हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आए थे. इस मौके पर आईएएस रोहन चंद ठाकुर ने संपर्क अधिकारी की भूमिका निभाई थी. रोहन चंद ठाकुर ने इस दौरे की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर की थीं. जिस पर अरविंद पनगढ़िया ने भी अपने एक्स हैंडल से ट्वीट करते हुए रोहन चंद ठाकुर की तारीफ में लिखा कि “रोहन, पिछले दो दिनों में आपका साथ होना खुशनसीबी थी. आप जैसे अधिकारी ही भारत की उम्मीद हैं. आपको ढेरो शुभकामनाएं”. अरविंद पनगढ़िया द्वारा की गई तारीफ औऱ शाबाशी पर रोहन चंद ठाकुर ने धन्यवाद कहा है.