बिलासपुर: बिलासपुर में 20 जून को हुए गोलीकांड मामले में पूर्व विधायक बंपर ठाकुर का बेटा पुरंजन ठाकुर को पुलिस ने गुरुवार सुबह 9:30 बजे कोर्ट परिसर के बाहर गिरफ्तार कर लिया. पुरजन ठाकुर हाई कोर्ट के निर्देश पर सुबह 10 बजे आत्म समर्पण करने जा रहा थे, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही उसे दबोच लिया.
बुधवार को पुरंजन को हाई कोर्ट से एंटीसिपेटरी बेल नहीं मिल पाई थी. हाई कोर्ट ने उसे आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था. 20 जून को बिलासपुर कोर्ट परिसर के बाहर हुए गोलीकांड में शूटर उपलब्ध करवाने के आरोपित मल्ली अभी भी गिरफ्त से बाहर है. मल्ली ने ही पुरंजन ठाकुर को शूटर उपलब्ध करवाया था. पुलिस पूछताछ के दौरान 20 जून को कोर्ट परिसर के बाहर गोली चलाने वाले शूटर को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के अनुसार शूटर से पूछताछ में उसी ने पुरंजन ठाकुर का नाम लिया था. उसी के बाद से बिलासपुर पुलिस पुरंजन ठाकुर की तलाश कर रही थी.
हिन्दुस्थान समाचार