Kangana-Chirag in Parliament: 18वीं लोकसभा सत्र के तीसरे दिन आज (बुधवार) हाजिपुर के सांसद व मोदी कैबिनेट में मंत्री चिराग पासवान और मंडी से सांसद कंगना रनौत नए संसद भवन में एक साथ दिखाई दिए है. दोनों की इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खुब सुर्खियां बटोर रही हैं.
इस वीडियो में कंगन और चिराग को संसद के बाहर किसी बात को लेकर हंसते और एक-दूसरे को हाई-फाई देते हुए देखा जा सकता है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
#WATCH | Union Minister Chirag Paswan and BJP MP Kangana Ranaut arrive at the Parliament. pic.twitter.com/ZZZk61z7d0
— ANI (@ANI) June 26, 2024
इमरजेंसी की 50वीं सालगिरह पर एनडीए द्वारा विरोध प्रदर्शन पर अभिनत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि जो लोग सबसे ज्यादा संविधान की बात करते हैं, उन्हें जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए. वे अपने पिता और दादी के नाम पर वोट ले रहे हैं, तो क्या वे अपने कार्यों की जिम्मेदारी लेंगे? उन्हें अपना ट्रैक रिकॉर्ड देखना चाहिए कि कैसे लोकतंत्र का गला घोंटा गया था.
वहीं, भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना की नई फिल्म इमरजेंसी आगामी 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जिसकी जानकारी खुद कंगना ने दी है.