हैदराबाद: मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहती है. इन दिनों कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चों में है. भाजपा सांसद कंगना रनौत ने अपनी आने वाली मूवी पर बड़ा बयान दिया है. इस बयान से उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा है. फिल्म इमरजेंसी पर कंगना ने कहा कि आज जो संसद में संविधान की किताब लेकर बैठे है, उनकी पोल तो 6 सितंबर को खुलेगी. यह बात कंगना ने 18वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण करने के बाद कही.
दरअसल, सितंबर महीने की 6 तारीख को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म 50 साल पहले 1975 में देश की स्व. पूर्व प्रधानमंत्री इंदरा गांधी द्वारा लगए गए इमरजेंसी पर निर्धारित है. जिसमें कंगना इंदरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. जिस को लेकर भाजपा संसद ने विपक्ष को आड़े हाध लिया है.
बता दें कि 18वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के दौरान विपक्ष संविधान की किताब लेकर संसद पहुंचा था. इस पर कंगना ने विपक्ष पर बरसते हुए बोला कि ये जो भी आज संसद में संविधान की किताब उछाल रहे हैं, चिल्ला रहे हैं, नौटंकी कर रहे हैं. इनकी काली करतूतें तो 6 सितंबर को खुलेंगी. सब जानते हैं कि ये फिल्म न बने उसके लिए मुझे कितनी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मेरी मूवी रुकवा दी गई, मेरे फंड भी रोक दिए गए. मैंने अपना घर और ज्यूलरी गिरवी रखकर इस फिल्म को बनाया है. जो कि 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. ये मूवी मैनें राजीव गांधी द्वारा लिखी गई किताब और इनके परिवार से मिले ऑथेंटिक मटेरियल पर बनाई है. जिसे यह लोग नकार भी नहीं सकते हैं. 6 सितंबर को रिलीज हो रही इमरजेंसी इनके सारे काले चिट्ठे खोल देगी.
गौरतलब है कि कंगना रनौत स्टारर फिल्म इमरजेंसी की पहले अक्टूबर-नवंबर 2023 में रिलीज होने की घोषणा हुई थी, हालांकी बाद में इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था. ये फिल्म 14 जून 2024 को शेड्यूल किया गया. लेकिन लोकसभा चुनावों के कारण फिल्म की रिलीज को एक बार फिर स्थगित करना पड़ा. अब यह मूवी को 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसकी घोषणा खुद कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर शेयर की है.