सिरमौर: हिमाचल विधानसभा क्षेत्र नाहन के अंतर्गत कौलांवालाभूड़ पंचायत के कोटड़ी गांव के समीप मंगलवार को तेंदुए द्वारा एक व्यक्ति पर दिनदहाड़े हमला करने की घटना सामने आई है. इस हमले में व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. जिसके बाद उसे गा्रमिणों ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. हादसे में व्यक्ति के मुंह और बाजू पर चोटे आईं है. घायल हुए व्यक्ति की पहचान अख्तर अली, उम्र 43 साल निवासी कोटड़ी गांव से की गई है.
तेंदुए द्वारा हमला के बाद उस पूरे इलाके में ड़र का माहौल है. गांव के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अख्तर अली पर तेंदुए ने हमला तब किया जब वे कोटड़ी गांव से लगते जंगलों में बकरियां चराने गया था. इस दौरान तेंदुए ने उस पर झपट्टा मारा और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. जब ग्रमिणों ने अख्तर के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज सुनी, तो वे सभी मौके पर पहुंच गए. लेकिन उन्हें अख्तर घायल अवस्था में मिला और तेंदुआ भी वहां से भाग गया था. जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से उसे नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है. साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने व उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग की है. वहीं, पीड़ित के परिवार ने वन विभाग से मुआवजे की गुहार लगाई है.
इस घटना की पुष्टि पंचायत के पूर्व प्रधान धनबीर ठाकुर ने की है. उन्होंने कहा कि जंगल में बकरियां चराते समय अख्तर पर तेंदुए ने हमला किया है. नाहन मेडिकल कॉलेज में घायल का इलाज चल रहा है. वहीं, वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए गुहार लगाई गई है.