हिमाचल के जिला कुल्लू में वर्ल्ड हेरिटेज उत्सव का आयोजन हु्आ जिसमें पारंपरिक परिधानों की झलक देखने को मिली. यह उत्सव कुल्लू के बंजर में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क साईं रोपा में हुआ, इसमें सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. वर्ल्ड हेरिटेज उत्सव को हिमाचल के वन विभाग के वाइल्ड लाइफ विंग ने आयोजित किया. इस उत्सव में जाइका वानिकी परियोजना से जुड़े विभिन्न स्वयं सहायता समूहों ने पारंपरिक वस्त्रों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाए. जिसमें जिसमें किन्नौरी और कुल्लवी शॉल, स्टॉल, टोपियां, मफलर और बेबी सेट उपलब्ध थे.