शिमला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि भाजपा तीन विधानसभा उप चुनावों में अपनी हार को देखते हुए कांग्रेस सरकार पर ऊलजलूल आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र में पूरा विश्वास रखते हुए इसकी मर्यादाओं का पालन करती है.
प्रतिभा सिंह ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि प्रदेश में भाजपा मुद्दों पर कोई बात नही करती. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव क्यों हुए इस बारे उन्हें लोगों को सच्ची जानकारी देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि क्या बजह थी कि प्रदेश में भाजपा द्वारा पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई.
प्रतिभा सिंह ने भाजपा के उस दावे को भी पूरी तरह खारिज किया है जिसमें उसके नेता 13 जुलाई के बाद प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का दावा कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों की संख्या अभी भी पूर्ण बहुमत से अधिक है और चुनाव परिणाम आने के बाद 13 जुलाई को यह संख्या बढ़कर 41 होने जा रही है.
प्रतिभा सिंह ने कांगड़ा,हमीरपुर व सोलन के पार्टी जिला अध्यक्षों व पदाधिकारियों से देहरा,हमीरपुर व नालागढ़ ब्लॉक के सभी पदाधिकारियों के साथ पूरे तालमेल व आपसी समन्वय से चुनाव मैदान में डटने को कहा है. उन्होंने इन नेताओं से फील्ड की पूरी रिपोर्ट देने को भी कहा है जिससे समय रहते किसी भी चुनावी कमी को पूरा किया जा सकें. उन्होंने कहा है कि हर बूथ पर कड़ी निगरानी रखी जानी चाहिए जिससे भाजपा किसी भी तरह से चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित न कर सकें.
प्रतिभा सिंह ने कहा है कि वह जल्द ही इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों का विस्तृत दौरा करेंगी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुटता के साथ पूरी मजबूती से पार्टी की नीतियों व निर्णयों को लोगों के बीच रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाल करना व महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की सम्मान राशि जारी करने जैसे ऐतिहासिक निर्णयों की पूरी जानकारी लोगों में प्रचारित करें.
हिन्दुस्थान समाचार