धर्मशाला: हिमाचल की वित्तीय आवश्यकताओं तथा अन्य मुद्दों को लेकर राज्य में आए वित्तायोग के अध्यक्ष डॉ. अरविन्द पनगढ़िया मंगलवार को धर्मशाला पंहुचे. इससे पहले गगल एयरपोर्ट पर विस के उप मुख्यचेतक एवं विधायक केवल सिंह पठानिया ने वित्तायोग के अध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने बताया कि वितायोग के अध्यक्ष के साथ बोह दरीणी में भूस्खलन इत्यादि की आपदाओं को रोकने के लिए विस्तार से चर्चा की तथा करेरी में पर्यटन विकास की संभावनाओं से भी अवगत करवाया गया है. विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से गत दिनों मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु ने भी वितायोग के समक्ष राज्य हिमालयी क्षेत्र के राज्यों में आपदाओं की अधिक संभावनाएं होने के कारण इन क्षेत्रों के लिए आपदा जोखिम सूचकांक तैयार किया जाने का पक्ष रखा है तथा राज्य के हितों से जुड़े मुद्दों को उठाया तथा राष्ट्र निर्माण में प्रदेश के योगदान को देखते हुए.
वित्तायोग के अध्यक्ष ने किया तिब्बती बौद्ध मठ का दौरा
वितायोग के अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ. अरविन्द पनगढ़िया ने धर्मशाला पंहुचने पर मंगलवार को मैकलोडगंज में मुख्य बौद्ध मठ चुगलाखंग का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ एमडी एचआरटीसी रोहन चंद ठाकुर, उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री तथा निजी सचिव कुमार विवेक भी उपस्थित थे.
हिन्दुस्थान समाचार