कुल्लू: पर्यटन नगरी हिमाचल में इन दिनों सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जिसके चलते आए दिन प्रदेश की सड़को पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बढ़ती जारी है. ऐसे में प्रदेश के कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी में ट्रैफिक जाम के दौरान पंजाब से आए एक पर्यटक और कुल्लू के प्राईवेट बस चालक के बीच तरकार हो गई. कुछ ही पल में ये तकरार इतनी अधिक बढ़ गऊ की पंजाब से आए सैलानि ने बंदूक निकाल ली. इस घचना एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण के पास ट्रैफिक जाम लगा था. पास देने को लेकर पंजाब के एक सैलानी और निजी बस के चालक के बीच बहस हो गई. दोनों के बीच सड़क पर बहस होने लगी. मौके पर आस-पास के लोग भी इक्ट्ठा हो गए. वीडियो में इस दौरान एक पुलिस जवान भी नजर आ रहा है, जबकि एक महिला बीच बचाव कर रही है. इसी बीच आरोप है कि कार में बैठे पंजाब के सैलानी ने निजी बस के चालक को रिवॉल्वर दिखाकर धमकाना शुरू कर दिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस हरकत को देखकर स्थानीय लोग भी मौके पर इक्ट्ठे हो गए और पुलिस को भी जानकारी दे दी गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले को शांत किया. वहीं, सैलानी की इस हरकत पर स्थानीय लोगों द्वारा कुल्लू पुलिस से इश मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. स्थानीय निवासी हरीश कुमार, गगन, कृष्ण ठाकुर ने बताया कि हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर घूमने आए सैलानी यहां पर बहुत हुड़दंग मचा रहे हैं. ऐसे में पुलिस को सैलानियों की गाड़ियों की जांच करनी चाहिए और यदि किसी भी सैलानी के पास कोई भी हथियार पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं, एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि मणिकर्ण पुलिस की टीम इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.