हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में आगामी 10 जूलाई को विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव होने है. जिसको लेकर भाजपा- कांग्रेस दोनों ही दल चुनाव प्रचार में जुडे हुए है. इसी क्रम में हमीरपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार आशीष शर्मा भी चुनाव प्रचार कर रहे है. साथी ही कांग्रेस पर भी जमकर हमलावार है.
बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपने पहले दौरे के दौरान ही हमीरपुर की सभी मांगों को माना था, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि जो भी घोषणाएं सीएम द्वारा की गई थी वह पूरी नहीं हुई है. आचार संहिता लगने से पहले बस अड्डे का काम शुरू कर दिया गया है. क्योंकि हमीरपुर में कोई भी ऐसा मुद्दा नहीं है, जिस को लेकर कांग्रेस जनता से वोट मांग सकती है. कांग्रेस केवल झूठ की राजनीति ही कर सकती है. चुनावों की तारीख पास आ रही है जिसकी वजह से कांग्रेस सरकार ने बस अड्डे का काम शुरू कर दिया है. क्योंकि अब जनता से वोट मांगने जाना है. सीएम ने सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम किया है.
आशीष शर्मा ने बाडी, फरनोल, खटवी, लिंगवी सहित एक दर्जन जगहों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करके अपने पक्ष में वोट मांगे. वहीं, उन्होंने कहा कि मै वोटों की कीमत बहुत भली भांति जानता हूं. लेकिन कांग्रेस सरकार ने इस बात को नहीं जाना है. क्योंकि ये उपचुनाव लोकसभा चुनावों के साथ हो सकते थे. मेरा इस्तीफे को समय पर मंजूर नहीं किया गया, जिसके चलते अब देरी से चुनाव करवाए जा रहे हैं.
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जनसंपर्क अभियान के तहत हर गांव में कई नुक्कड़ सभाएं आयोजित की जा रही है. जनता का बहुत समर्थन मिल रहा है. लोग इस बार पहले से भी अधिक मार्जिन से जीत दिलाएंगे.